फर्रुखाबाद :जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग के लापरवाह कर्मचारियों ने छात्रों की किताबें और आयरन की गोलियां सड़क किनारे फेंक दी हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जांच कमेटी गठित करके 2 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
फर्रूखाबाद : सड़क किनारे फेंकी मिली नौनिहालों की किताबें और आयरन की गोलियां - farrukhabad news
जिले में एक बीआरसी सेंटर के सामने छात्रों में बांटी जाने वाली आयरन की गोलियां और छात्र बुकलेट की किताबें सड़क पर फेंकी मिली. मामले की जानकारी मिलने पर बीएसए ने जांच कमेटी गठित करके दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
बीएसए ने गठित की जांच कमेटी
क्या है पूरा मामला?
- फर्रूखाबाद जिले के राजेपुर कस्बे की घटना है.
- यहां बीआरसी सेन्टर के ठीक सामने एक गत्ता आयरन की टेबलेट और लगभग 6 सौ छात्र प्रोफाइल की किताबें फेंकी मिली.
- जानकारी मिलने पर एबीएसए शिव शंकर मौर्य ने मौके पर कर्मचारियों को भेज दिया.
- विभाग के कर्मचारी गुपचुप तरीके से किताबें और गोलियां लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए.
- लेखाकार अनुराग के अनुसार, बीते 15 मई को ही इन सामानों का वितरण हो गया था.
- विकासखंड राजेपुर में 13 एनपीआरसी है, जिसमें 11 एनपीआरसी आयरन टेबलेट, विद्यार्थी प्रोफाइल की किताबें ले जा चुके हैं.
- एसडीएम अमृतपुर बसंत लाल गुप्ता ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है.
जांच कमेटी गठित की गई है, जो 2 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट भेजेगी. इसके बाद जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. जिलाधिकारी के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई तय होगी.
- राम सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी