फर्रुखाबाद: मृतक आरोपी सुभाष बाथम के घर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम (बीडीएस) तलाशी ले रही है. साथ ही पहुंची टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं और गोला-बारूद तो नहीं है, जिसके चलते आस-पड़ोस के लोगों को भी उसका नुकसान उठाना पडे़. इसको ध्यान में रखते हुए मृतक सिरफिरे सुभाष बाथम के घर के आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया है.
फर्रुखाबाद: मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, कई मकान कराए खाली - bomb disposal squad reached the house of the subhash batham
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में मृतक आरोपी सुभाष बाथम के घर जांच के लिए बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची है. वहीं टीम ने मृतक सुभाष के घर के पास के कई मकानों को एहतियातन खाली कराया है.
![फर्रुखाबाद: मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, कई मकान कराए खाली etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5906146-thumbnail-3x2-fbd.jpg)
मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता.
मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता.
पढ़ें:यूपी बंधक संकट : आरोपी ढेर, बच्चे मुक्त, पुलिस की एसटीएफ को मिलेंगे 10 लाख रुपये
आपको बता दें, यूपी के फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे युवक ने अपनी बच्ची के जन्मदिन मनाने के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था. इस घटना के आरोपी सुभाष बाथम को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वहीं आरोपी की पत्नी की ग्रामीणों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सभी बच्चों को सुरक्षित घर से निकाल लिया गया है.
Last Updated : Jan 31, 2020, 2:16 PM IST