फर्रुखाबाद:जिले में रविवार को 2 दिन से लापता किशोर का शव करौंदे के बाग में बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
फर्रुखाबाद में 2 दिन से लापता किशोर का शव बाग में मिला - boy dead body found in garden
फर्रुखाबाद में 2 दिन से लापता किशोर से का शव बाग में मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या करने के एंगल से मामले की जांच कर रही है.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया है कि किशोर का शव मिलने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल की. प्रथम दृष्टायता में आशंका लग रही है कि किशोर की हत्या की गई है. इस घटना में जो भी शामिल होगा उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं: फिल्मी कहानी से कम नहीं रूबी हत्याकांड, आज तक नहीं मिल सकी लाश, जानिए पूरा मामला