फर्रुखाबादःजिले के कंपिल थाना इलाके में घर से जिम जाने के लिए निकले किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता मिला. घटना रूदायन गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
फांसी पर लटका मिला किशोर का शव
घटना कंपिल थाना इलाके के स्टेशन रोड की है. जहां 14 साल का किशोर सोनू पुत्र राजेन्द्र जाटव बीते गुरुवार की शाम करीब चार बजे जिम जाने के लिए निकला था. जिसके बाद उसका शव बीती शाम स्टेशन रोड पर सुपर भट्टा के पास चंदनीया के पास पेड पर झूलता मिला.