फर्रुखाबादः फतेहगढ़ थाना क्षेत्र स्थित बुढ़ानामऊ में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार हैं. मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर देकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुटी है.
दहेज हत्या का केस दर्ज
कन्नौज जिले के मलिकपुर के रहने वाले जगजीवन ने बताया कि उसने अपनी पुत्री नीलू की शादी 16 अप्रैल 2019 को कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बुढ़ानामऊ के रहने वाले हिमांशु सुपुत्र सर्वेश के साथ की थी. मृतका के पिता के मुताबिक उसने शादी में अपनी समर्थ से भी ज्यादा दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से पति हिमांशु, सास मनोरमा, ससुर सर्वेश चंद्र और देवर सुधांशु अतिरिक्त दहेज में दो लाख नकद और बाइक की मांग करने लगे थे. इस बात से उसकी पुत्री नीलू ने इनकार कर दिया था, जिसके बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.