फर्रुखाबाद: गोवंश आश्रय स्थल योजना के संबंध में भ्रामक सूचना देने और शासन व प्रशासन की छवि धूमिल करने के मामले में मोहम्मदाबाद ब्लॉक के बीडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मुख्य विकास अधिकारी की रिपोर्ट में बीडीओ को दोषी पाया गया है. इसके आधार पर शासन ने कार्रवाई करते हुए बीडीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुनमोली के पत्र के आधार पर शासन से यह कार्रवाई हुई है. खंड विकास अधिकारी गोपीनाथ पाठक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए मामले में संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है. जेडीसी की तरफ से आरोपी बीडीओ के खिलाफ अलग से आरोप पत्र गठित कर भेजा जाएगा. निलंबन की अवधि के लिए गोपीनाथ पाठक को आयुक्त ग्राम विकास के लखनऊ स्थित कार्यालय में संबद्ध किया जाएगा.