फर्रुखाबाद:जिले के कमालगंज ब्लॉक के बीडीओ (ब्लॉक विकास अधिकारी) राजेश बघेल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह गांव वालों के साथ संवेदनहीनता से बात करते नजर आ रहे हैं.
जिलाधिकारी ने जांच की सौंपी थी जिम्मेदारी
मामला ब्लॉक कमालगंज के अत्ताउल्लाह गांव का है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया कि प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलीभगत से अपात्रों को आवास दे दिए गए हैं. गरीब लोग अभी भी टूटी झोपड़ी में रह रहे हैं. जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए कमालगंज ब्लॉक के बीडीओ को जांच के आदेश दिए थे.
डीएम के आदेश के बाद बीडीओ गांव में जांच करने पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि पैसे वालों को आवास आवंटित कर दिए गए हैं. गरीबों के लिए कोई भी सुविधा नहीं दी गई है. हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, हम गरीब हैं कहां जाएं. आरोप है कि बीडीओ ने ग्रामीणों से बेहद अभद्रता से बात ही. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को धमकाना भी शुरू कर दिया.
वीडियो वायरल
बीडीओ राजेश बघेल ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'तुम गरीब क्यों हो, मेहनत मजदूरी करो, मजदूरी करके पैसे वाले बनो, मकान बनाओ और फिर बच्चे पैदा करो.' इसी दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ राजेश बघेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पैसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीडीओ राजेश बघेल से स्पष्टीकरण मांगा गया है.