उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा, आम जनमानस भाजपा के प्रति सकारात्मक - फर्रुखाबाद न्यूज इन हिंदी

भाजपा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को विधानसभा परिषद के चुनाव में उतारा है. उन्हें इटावा-फर्रुखाबाद से प्रत्याशी घोषित किया है.

etv bharat
प्रांशु दत्त द्विवेदी

By

Published : Mar 27, 2022, 5:40 PM IST

फर्रुखाबाद.भाजपा ने विधानसभा परिषद के चुनाव में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का नाम घोषित किया है. वे इटावा-फर्रुखाबाद से प्रत्याशी हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने प्रांशु दत्त द्विवेदी से खास बातचीत की.

प्रांशु दत्त द्विवेदी

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी ने ईटीवी भारत को बताया कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के विकास का बुनियादी ढांचा खड़ा किया गया. गरीबों के लिए काम किया गया. उसी रफ्तार को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार दूसरे कार्यकाल में भी करेगी. क्षेत्र में चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. आम जनमानस भाजपा के प्रति सकारात्मक है. फर्रुखाबाद के जनप्रतिनिधि सक्षम है. सीएम योगी कह चुके हैं कि आने वाले समय में फर्रुखाबाद का भरपूर विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details