उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नामांकन करने पहुंचे भाजपाइयों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की, वीडियो वायरल - bjp workers fight with police

फर्रुखाबाद में शनिवार को कोतवाली फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी और कोतवाली प्रभारी के बीच धक्कामुक्की हो गई. बीजेपी मीडिया प्रभारी पंचायत चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराने आए थे.

नामांकन प्रक्रिया के दौरान धक्कामुक्की
नामांकन प्रक्रिया के दौरान धक्कामुक्की

By

Published : Apr 18, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 5:42 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले के बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी और कोतवाली प्रभारी के बीच शनिवार को पंचायत नामांकन प्रक्रिया के दौरान धक्कामुक्की हो गई. बीजेपी मीडिया प्रभारी जुलूस लेकर जिला पंचायत सदस्य का नामांकन कराने पहुंचे थे. पुलिस कर्मी के साथ खुलेआम अभद्रता करते हुए मीडिया प्रभारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस दौरान भाजपाइयों ने कोविड गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी.

भाजपाइयों ने पुलिस के साथ की धक्कामुक्की.

कोतवाली फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार दोपहर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी के साथ पार्टी के सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. भाजपा उम्मीदवार पहले दुर्गा नारायण महाविद्यालय में एकत्रित हुए. उसके बाद सभी एक साथ कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुख्य गेट पर ही रोक दिया. इसके चलते पुलिस और भाजपा नेताओं में तीखी नोकझोंक हो गई. तभी बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने कोतवाली प्रभारी को धक्का दे दिया. मौके पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जानकारी देते एसपी अशोक कुमार मीणा.

एक साथ केवल 4 को अंदर जाने की अनुमति

सीओ सिटी नितेश सिंह ने नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवारों को केवल चार के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में जाने को कहा. इस पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता खफा हो गए. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह ज्यादा लोगों को लेकर नहीं आए हैं, उनके प्रत्याशियों के साथ भी गिनती के ही लोग हैं. लेकिन, सीओ ने उनकी एक ना सुनीं. जिसके चलते भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. इसके बाद केवल भाजपा 30 प्रत्याशियों ने ही अपना नामांकन दाखिल किया.

पुलिस के साथ भिड़े भाजपाई

मामले को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने भाजपा मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी समेत 9 लोगों पर धारा 186, 188, 353, 269, 270, 171-एच और महामहामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

यह मामला संज्ञान में आया है.आरोपी सहित 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

-अशोक कुमार मीणा, एसपी

Last Updated : Apr 18, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details