फर्रुखाबाद :जिले के बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी और कोतवाली प्रभारी के बीच शनिवार को पंचायत नामांकन प्रक्रिया के दौरान धक्कामुक्की हो गई. बीजेपी मीडिया प्रभारी जुलूस लेकर जिला पंचायत सदस्य का नामांकन कराने पहुंचे थे. पुलिस कर्मी के साथ खुलेआम अभद्रता करते हुए मीडिया प्रभारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस दौरान भाजपाइयों ने कोविड गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ी.
कोतवाली फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार दोपहर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी के साथ पार्टी के सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. भाजपा उम्मीदवार पहले दुर्गा नारायण महाविद्यालय में एकत्रित हुए. उसके बाद सभी एक साथ कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुख्य गेट पर ही रोक दिया. इसके चलते पुलिस और भाजपा नेताओं में तीखी नोकझोंक हो गई. तभी बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने कोतवाली प्रभारी को धक्का दे दिया. मौके पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एक साथ केवल 4 को अंदर जाने की अनुमति