उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का सफाया हो जाएगा : सुब्रत पाठक

भाजपा सांसद सुब्रत पाठक निजी दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का सफाया हो जाएगा.

सुब्रत पाठक
सुब्रत पाठक

By

Published : Jun 17, 2021, 5:08 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में निजी दौरे पर आये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश का माहौल खराब करने के लिए सपा को दोषी ठहराते हुए कहा कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी का सफाया हो जाएगा.

सपा पर माहौल खराब करने का लगाया आरोप


सुब्रत पाठक ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव निकट है. पार्टी संगठन निरंतर बैठकें आयोजित करके संगठन को चुस्त और दुरुस्त करने में जुटा है. लेकिन, प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी प्रदेश का माहौल खराब करने में पूर्ण रूप से लगा हुआ है. राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के उपरांत मंदिर निर्माण का कार्य निरंतर जारी है. मंदिर निर्माण के कार्य में आम जनमानस द्वारा दिए गए चंदे पर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाकर घृणित कार्य किया है. एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है लेकिन उसके इस कृत्य को जनता माफ नहीं करेगी. राम मंदिर निर्माण राजनीतिक मुद्दा नहीं था बल्कि देश और प्रदेश के आम जनमानस की आस्था का प्रतीक था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी राम मंदिर निर्माण की पक्षधर नहीं रही. पिछली मुलायम सरकार में राम भक्तों पर गोली चलाई गई. ऐसे लोग कभी रामभक्त नहीं हो सकते. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से समाजवादी पार्टी बौखला गई है और ऐसे मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.

राज्य सरकार के कामों की तारीफ

योगी सरकार में बड़े पैमाने पर गुंडों और माफिया के खिलाफ कारवाई की गई. प्रदेश की कानून व्यवस्था पिछली सरकारों के मुकाबले योगी सरकार में बेहतर हुई है. कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान सरकार के कार्य की प्रशंसा डब्ल्यूएचओ ने की. सरकार के बेहतर प्रबंधन ने ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण को फैलने से रोका. इस महामारी में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस जैसे विभिन्न विपक्षी दलों ने जनता की मदद नहीं की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात दिन लग कर लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया. प्रदेश को सुरक्षित रखना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है लेकिन सपा माफिया और गुंडों को सुरक्षित रखना चाहती है.

छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी भाजपा

सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करके लड़ेगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. सपा का आगामी विधानसभा चुनाव में सफाया हो जाएगा. भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है. इस दौरान मौजूद रहे भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया कि आगामी पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. इसके मद्देनजर पार्टी ने व्यापक रणनीति तैयार की है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पंचायत सदस्य कुंवरजीत सिंह राजपूत व पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति यादव ने आवेदन किया है. इसी के साथ-साथ पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह यादव की पुत्री जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाजपा से समर्थन के लिए पत्र सौंपा है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए प्रदेश नेतृत्व जल्द ही घोषणा करेगा.


इसे भी पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वाले पर्ची दिखाकर चंदा वापस ले जाएं: साक्षी महाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details