फर्रुखाबाद: कृषि बिल के विरोध को शांत करने के लिए भाजपा नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी क्रम में जिले में सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकारों के बीच बिल की खूबियां गिनाते हुए विरोध को विपक्ष की साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा ही नहीं बचा है, इसलिए उसे सरकार के हर कार्य में खामियां ही दिखाई देती हैं.
फर्रुखाबाद जिले के भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में सांसद मुकेश राजपूत ने देश में लागू किए गए कृषि सुधार बिल को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कृषि सुधार दिशा की ओर महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा से पारित कराया, जिसको लेकर सपा कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं. जगह-जगह प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं.
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि लंबे अरसे तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी किसानों का हित नहीं चाहती थी. पीएम मोदी ने देश के किसानों को अशक्त किया है कि वह कभी एमएसपी खत्म नहीं करेंगे, बल्कि 2022 तक किसानों की आय में दोगुना बढ़ोतरी करेंगे. कृषि विधेयक के लागू होने से किसानों को मंडी टैक्स नहीं देना पड़ेगा. किसान कहीं भी अपना अनाज अधिक मूल्य पर बेच सकता है. उनके अनाज से लदे ट्रक को कहीं भी रोका नहीं जाएगा.
फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत बोले- कृषि बिल के चलते मंडी में नहीं देना पड़ेगा टैक्स - कृषि बिल का फायदा
फर्रुखाबाद जिले के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि लंबे अरसे तक देश पर शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी किसानों का हित नहीं चाहती थी. उन्होंंने कहा कि सरकार एमएसपी कभी खत्म नहीं करेगी, बल्कि हम 2022 तक किसानों की आय में दोगुना बढ़ोतरी करेंगे.
कृषि बिल के बारे में बताते भाजपा सांसद मुकेश राजपूत
मुकेश राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र के किए हुए वादे को पूर्ण करने की दिशा की ओर कार्य कर रही हैं और सरकार किसानों की दाल-मक्का आदि खरीद कर उन्हें सीधा फायदा पहुंचा रही हैं. कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं हैं, इसलिए वह विरोध कर रहे हैं. आगामी चुनाव में सीएए, धारा 370ए, राम मंदिर, तीन तलाक आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जाएगा.