उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिलेंगे 80 फीसदी वोट : भाजपा सांसद - फर्रुखाबाद लेटेस्ट न्यूज

MLC चुनाव में वोट करने फर्रुखाबाद पहुंचे भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने विधान परिषद चुनाव में 80-20 का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी 80 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगे. इसके साथ ही उन्होंने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर रखने की बात कही.

etv bharat
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत

By

Published : Apr 10, 2022, 2:27 PM IST

फर्रुखाबाद : MLC चुनाव में वोट करने फर्रुखाबाद पहुंचे भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने विधान परिषद चुनाव में 80-20 का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भी 80 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी को मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा फर्रूख सियर बादशाह का फर्रुखाबाद के इतिहास में कोई स्थान नहीं है. पांचाल नगर का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का क्षेत्र है. इसलिए जनपद का नाम पांचाल नगर होना चाहिए. मुकेश राजपूत ने कहा कि इस मांग को उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखा है. इस पर तेजी से काम हो रहा है.

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत

दरअसल, फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत विधान परिषद चुनाव में अपना मतदान करने फतेहगढ़ स्थित जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत रहे हैं. विधान परिषद चुनाव में भी 80 फीसदी वोट भारतीय जनता पार्टी को और अन्य को 20 फीसदी वोट मिलेंगे.

यह भी पढ़ें-सीएम योगी बोले, हर विधानसभा क्षेत्र में बनाएंगे सौ बेड के अस्पताल

मुकेश राजपूत ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार है. हम अपने काम पर ही विश्वास करते हैं. समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का तो खाता भी नहीं खुलेगा. समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है. मतदान केंद्रों पर सपा के पोलिंग एजेंट भी नहीं बने हैं. साथ ही फर्रुखाबाद का नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नाम गुलामी का प्रतीक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details