फर्रुखाबाद:बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार सांसद ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि सीएम योगी आदित्यनाथ से अब किसी भी अधिकारी की शिकायत करने में डर लगने लगा है. मुख्यमंत्री से अगर किसी अधिकारी की शिकायत की जाए तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. वजह है कि आरोपी अधिकारियों से ही मामले की जांच कराई जा रही है.
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने, तब से किसी मामले में कार्रवाई नहीं हुई है. सांसद का आरोप है कि सीएम आरोपी अधिकारियों से ही मामलों की जांच करवा रहे हैं. प्रदेश के हर जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा ही हो रहा है. किसी आरोपी अधिकारी को किसी भी मामले की जांच सौंपने से जांच का औचित्य ही समाप्त हो जाता है. सांसद ने कहा कि मेरी सीएम से विनती है कि जिन अधिकारियों की शिकायत की जा रही है, उनसे जांच न कराई जाए. अगर आरोप गंभीर है, तो उच्च अधिकारी से जांच कराएं.