फर्रुखाबादः जिले में रविवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय पर आपातकाल की बरसी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी डॉ. अरुण पाठक ने कहा कि 25 जून 1975 भारत के लोकतंत्र का सबसे काला दिन रहा. इस दिन भ्रष्टाचार और तानाशाही में डूबी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने भारत में आपातकाल लगाया था. उन्होंने लोकतंत्र की हत्या कर दी थी. इमरजेंसी को पूरे 48 साल हो गए लेकिन आज तक कांग्रेस पार्टी ने इस घोर कृत्य के लिए कभी भी देश से माफी नहीं मांगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के संविधान को नष्ट करने का पाप किया है. वर्तमान में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है जो मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित है. 25 जून 1975 के उस दिन को भारतीय जनता पार्टी काला दिवस के रूप में मनाती है.