उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएम चिन्नी का पुतला फूंका, नारेबाजी

सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास तिराहे पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान पंजाब के सीएम चिन्नी का पुतला फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब सरकार और कांग्रेस सरकार का संयुक्त पुतला था.

By

Published : Jan 5, 2022, 10:57 PM IST

भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएम चिन्नी का पुतला फूंका, नारेबाजी
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएम चिन्नी का पुतला फूंका, नारेबाजी

फर्रुखाबाद :पंजाब के भटिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में जिले के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएम चिन्नी का पुतला फूंका. बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस की पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक गलती नहीं षड्यंत्र है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास तिराहे पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान पंजाब के सीएम चिन्नी का पुतला फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब सरकार और कांग्रेस सरकार का संयुक्त पुतला था.

देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था. जैसा पंजाब सरकार ने किया, यह तो उसी प्रकार से है जैसे अंग्रेज काम करते थे. यह सुरक्षा चूक नहीं, बड़ी साजिश थी. जैसा प्रधानमंत्री ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'मैं सुरक्षित लौट आया हूं'. इसके लिए उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.

उन्होंने कहा कि एक लाइन में प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ी बात कह दी. इस साजिश में राहुल गांधी, सोनिया गांधी पूरी पंजाब सरकार मिली हुई थी. कहा कि पंजाब में उनकी हार से बचने के लिए इतने घिनौने षड्यंत्र पर उतर आएं, ऐसा हमने सोचा भी नहीं था. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने तो वह काम किया है जो पाकिस्तान के लोग करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details