फर्रुखाबाद:ईटीवी भारत की टीम ने फर्रुखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा सीट (Bhojpur Vidhan Sabha Farrukhabad) से भारतीय जनता पार्टी विधायक व प्रत्याशी नागेंद्र सिंह राठौर (Nagendra Singh Rathore Farrukhabad) से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कई स्थानीय मुद्दों पर विकास करने की बात कही.
भोजपुर विधानसभा (Bhojpur Vidhan Sabha) क्षेत्र के बीजेपी के विधायक नागेंद्र सिंह राठौर पर बीजेपी (BJP Farrukhabad Candidate) ने एक बार फिर भरोसा जताया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि योगी और मोदी सरकार ने गरीब के लिए जो कल्याणकारी योजनायें चलाकर उन तक लाभ पहुंचाया गया है, वहीं योजनाएं अपने आप में काफी हैं. क्योंकि ऐसा कोई घर परिवार नहीं है जो किसी ना किसी योजना से लाभ न उठा रहा हो. चाहे आप टीकाकरण को ले लें, चाहे खाद्यान्न वितरण को ले लें, चाहे महीने में दो-दो बार मिलने वाला राशन पात्रों को ले लें. सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बगैर किसी भेदभाव के जो जिसके पात्र थे, उसे उसका लाभ दिया गया.
उन्होंने बताया कि आगामी समय में मेरे तीन मुख्य लक्ष्य होंगे. नंबर 1 कमालगंज में सर्वप्रथम मणियन घाट पर गंगा जी का पुल. नंबर दो सिंगीरामपुर को धार्मिक पर्यटक स्थल को विकसित कराना और राष्ट्रीय स्तर पर उसे स्थापित करना और तीसरा, वे गरीब जो सरकारी योजनाओं के पात्र है, उन्हें उन योजनाओं का लाभ मिलें. हम इन तीनों योजनाओं पर ही काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी में बीजेपी ने बदला अपने प्रत्याशी का चेहरा, जाने किसे मिला कमल खिलाने का मौका