फिरोजाबाद:जिले की टूंडला विधानसभा में हो रहे उप चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर धनगर प्रत्याशी को मैदान उतारा है. इस सीट पर धनगर समाज निर्णायक भूमिका निभाता है इसीलिए इस सीट पर बीजेपी ने धनगर जाति के प्रत्याशी को प्राथमिकता दी है. इससे पहले 2017 के चुनाव में यहां से एसपी सिंह बघेल विधायक चुने गए थे. वह भी धनगर समाज से ही ताल्लुक रखते है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रेम पाल धनगर ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल कराएंगे.
फिरोजाबाद: टूंडला विधानसभा सीट पर उपचुनाव, बीजेपी प्रत्याशी ने बताई अपनी प्रोफाइल
फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा में उपचुनाव होना है. बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर धनगर प्रत्याशी को मैदान उतारा है. ईटीवी भारत ने टूंडला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर से खास बातचीत की.
यूपी की जिन सात सीटों पर उप चुनाव हो रहा है उनमें एक सीट फिरोजाबाद की टूंडला भी है. इस सीट पर साल 2017 में विधानसभा के आम चुनावों में बीजेपी ने इस सीट को जीता था और एस पी सिंह बघेल विधायक बने थे साथ ही यूपी सरकार में मंत्री भी बने. एसपी सिंह बघेल आगरा से विधायक चुन गए. इसके बाद उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी और अब यहां उप चुनाव हो रहा है. इस सीट को जीतने के लिए सपा, बसपा और भाजपा तीनों ही दल काफी जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद वह मैदान से हट चुकीं है. अब इस सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.