फर्रुखाबाद:जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहकारिता विभाग मुकुट बिहारी वर्मा ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड चुनाव में हार पर कहा कि हमें जनादेश स्वीकार है. हमें 33 प्रतिशत वोट मिला है. वोट तो सर्वाधिक मिला है, लेकिन अब इसकी संरचना करनी पड़ेगी कि वोट अधिक मिला है तो सीट भी अधिक मिले.
धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
- बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस जनपद में जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया.
- जिला अस्पताल में फल बांटे गए और रक्तदान शिविर लगा.
- कई स्थानों पर गरीबों को कंबल और भोजन वितरित किया गया.
- प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ व जानकारी देने के लिए 28 विभागों ने 34 स्टॉल लगाए थे.
- प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
- मंत्री ने स्टॉल में लाभार्थियों से बात कर जानकारी जुटाई साथ ही आयुष्मान योजना, विधवा पेंशन, दिव्यांग उपकरण आदि योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ दिया.
- जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को गिनाया.