फर्रुखाबाद: जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
कन्नौज के कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के गांव फकरपुर निवासी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बाइक से मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अपनी बहन के घर आया था. इसके बाद वह देर रात बाइक से कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंगरापुर निवासी अपनी दूसरी बहन के घर जा रहा था. इसी दौरान गांव सदरियापुर के पास रास्ते में बाइक सवार 3 युवकों उसे रोक लिया. इसमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल लोहिया से हायर सेंटर रेफर कर दिया. यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.