फर्रुखाबादःथाना राजेपुर के अंतर्गत ग्राम सभा निविया फर्रुखाबाद-बरेली हाईवे रविवार रात करीब दो बजे बाइक से गंगाजल लेने जा रहे श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना पर पुलिस पहुंची ने अपनी सरकारी गाड़ी से दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
गंगा जल लेने जा रहे बाइक सवार श्रद्धालु को वाहन ने मारी टक्कर, मौत - लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद
यूपी के फर्रुखाबाद में गंगाजल लेने जा रहे एक श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इलाज के दौरान श्रद्धालु ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
मेहंदी यारपुर थाना लोनार जनपद हरदोई निवासी राजू सिंह पुत्र बड़े सिंह सोमवार को शंकर जी पर जल चढ़ाने के लिए रविवार रात में ही घर से जल लेने के लिए अपनी बाइक से निकले थे. जैसे ही फर्रुखाबाद बरेली हाईवे गांव निबिया के निकट पहुंचे. फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति गंभीर देख अपनी सरकारी गाड़ी से शीघ्र लोहिया अस्पताल भर्ती करवाने के साथ परिजनों को सूचना दी. यहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक अपने पीछे पत्नी दो पुत्र एक पुत्री मां बाप सहित तीन भाइयों को छोड़ गया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.