फर्रुखाबाद:जिले में पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है. इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी और पुत्री भी घायल हो गई है. मृतक की पुत्री ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
यह है पूरा मामला
फर्रुखाबाद:जिले में पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है. इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी और पुत्री भी घायल हो गई है. मृतक की पुत्री ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
यह है पूरा मामला
दरअसल कमालगंज क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सोनपाल अपनी पत्नी रुपा देवी (40 वर्ष) और पुत्री श्रव्या (10 वर्ष) के साथ रिश्तेदारों के यहां आयोजित समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी कमालगंज दरियागंज मार्ग पर नौगवा के निकट सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया. बाइक सवार सोनपाल की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही सोनपाल ने दम तोड़ दिया.
पढें:किशोरी की हत्या व दुष्कर्म मामले में 9 लोगों पर FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक फरार हो गया है. सोनपाल की पुत्री ने पिकअप चालक विजय कुमार जो कि जिला कन्नौज के बिविया जलालपुर का रहने वाला है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.