उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, बेटी और पत्नी घायल - bike and pickup collision

फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सोनपाल की मौत पिकअप से टक्कर लगने के कारण हो गई. दुर्घटना में सोनपाल की पत्नी और पुत्री भी घायल हो गई. तीनों एक समारोह से वापस लौट रहे थे.

कमलागंंज थाना
कमलागंंज थाना

By

Published : Apr 26, 2021, 1:58 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत का मामला सामने आया है. इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी और पुत्री भी घायल हो गई है. मृतक की पुत्री ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

यह है पूरा मामला

दरअसल कमालगंज क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सोनपाल अपनी पत्नी रुपा देवी (40 वर्ष) और पुत्री श्रव्या (10 वर्ष) के साथ रिश्तेदारों के यहां आयोजित समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी कमालगंज दरियागंज मार्ग पर नौगवा के निकट सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया. बाइक सवार सोनपाल की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही सोनपाल ने दम तोड़ दिया.

पढें:किशोरी की हत्या व दुष्कर्म मामले में 9 लोगों पर FIR दर्ज

पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक फरार हो गया है. सोनपाल की पुत्री ने पिकअप चालक विजय कुमार जो कि जिला कन्नौज के बिविया जलालपुर का रहने वाला है, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details