फर्रुखाबाद :जिले में गुरुवार को राजेपुर थाना क्षेत्र में चिलसरा-फर्रुखाबाद मार्ग पर दुग्धवाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुग्धवाहन को पकड़ लिया और सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुग्धवाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत, एक घायल - सड़क दुर्घटना में एक की मौत
फर्रुखाबाद जिले में दुग्धवाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एटा जिला का रहने वाला अनिल कुमार अपने साथी महेश चंद के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रहा था. रास्ते में चिलसरा-फर्रुखाबाद मार्ग पर मुडिया खेड़ा संतोषपुर गांव के पास एक दुग्धवाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक चला रहा अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं उसके साथी महेश गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मृतक के मामा आसाराम ने पुलिस को तहरीर दी है.
इसे पढ़ें- मनोज तिवारी ने इसलिए असदुद्दीन ओवैसी को बताया बदमाश