फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार को बाइक ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया (Truck crushed two bike riders). इससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है.
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंबरपुर निवासी दिनेश अपने साथी सोनू रामचंद्र के साथ बाइक से घास लेने जा रहे थे. खानपुर नासा पुलिया के निकट बाइक ओवर टेक करने के चक्कर में राजेपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. जिसमें दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.