उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन - भारतीय किसान यूनियन

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया. यूनियन ने पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. वहीं डीएम मोनिका रानी ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है.

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Aug 30, 2019, 7:29 PM IST

फर्रुखाबादः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि फर्रुखाबाद जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत अन्य मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव.


यूनियन ने पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम मोनिका रानी को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने आलू किसानों को 500 रुपये प्रति कि्वंटल मुआवजा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जल्द से जल्द सभी किसानों को देने, किसानों को 18 घंटे बिजली सप्लाई समेत अन्य मांगें उठाई.


राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही है. जिले में आवारा पशुओं के चलते किसानों की फसल तबाह हो रही है. आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाते हुए इनको पकड़े जाने की तत्काल व्यवस्था कराई जाए. जिले में खाद बीज और दवाओं की कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगाते हुए सरकारी केंद्रों पर खाद बीज और दवाई उपलब्ध कराई जाए.

इसे भी पढ़ेंः- फर्रुखाबाद: गंगा का जलस्तर बढ़ा, खेतों में पानी भरने से फसलें हुईं बर्बाद

किसान यूनियन के लोग प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुझको दिया है. हम उस ज्ञापन को संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे.
-मोनिका रानी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details