फर्रुखाबाद:शिक्षा के मंदिरों को दो शिक्षकों ने कलंकित किया है. मामला फर्रुखाबाद जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय का है. आरोप है कि यहां प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक के बीच शराब को लेकर विवाद हो रहा था. इसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण
बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि कायमगंज ब्लॉक के गांव भटमई में एक प्राथमिक विद्यालय है. सोमवार को वह अचानक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके वहां पहुंचने के दौरान विद्यालय में ग्रामीणों की भीड़ जमा थी. ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार और सहायक अध्यापक अरविंद कुमार सिंह शराब का सेवन किए हुए हैं. इस वजह से दोनों के बीच विवाद हो रहा है. ग्रामीणों ने एक वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिखाया. वीडियो में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच विवाद हो रहा था.
विद्यालय में शराब की बोतल का प्रदर्शन
वीडियो में सहायक अध्यापक अरविंद सिंह द्वारा शराब की बोतल विद्यालय परिसर में प्रदर्शित की जा रहा थी. इस संबंध में सहायक अध्यापक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि उनके एरिया में प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के प्रतिदिन के बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया गया था. बिल पर हस्ताक्षर के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा शराब की मांग की गई थी जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम पंजिका पर बच्चों की संख्या का अंकन भी नहीं किया गया था. इसके अलावा विद्यालय में बच्चों उपस्थिति भी दर्ज नहीं की गई थी. वहीं, बताया गया कि बच्चों को फल एवं दूध का वितरण भी नहीं किया जाता है.