उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण में 3 स्कूल मिले बंद, शिक्षक रहे अनुपस्थित - surprise inspection of council schools

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शमशाबाद के 10 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. तीन स्कूल बंद मिले और दो स्कूलों में एक-एक शिक्षक व शिक्षामित्र गैर हाजिर पाए गए.

परिषदीय विद्यालय.
परिषदीय विद्यालय.

By

Published : Nov 10, 2020, 12:06 PM IST

फर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शमशाबाद के 10 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें तीन स्कूल बंद मिले और दो स्कूलों में एक-एक शिक्षक व शिक्षामित्र गैर हाजिर पाए गए. बीएसए के लगातार निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

सोमवार को निरीक्षण के दौरान बीएसए लालजी यादव सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज पहुंचे. यहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपम कनौजिया अनुपस्थित मिले. इसके अलावा निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय दलेलगंज बंद मिला. जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय रजलामई में सहायक अध्यापिका रानी सिंह बिना स्वीकृति के अवकाश पर मिलीं. वहीं प्राथमिक विद्यालय नगला सेठ भी बंद पड़ा मिला. इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद में शिक्षक राशिद खां उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब थे. कन्या प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शिक्षामित्रों उपदेश सक्सेना नदारद थीं. प्रधानाध्यापक पेशकार सिंह उपभोग पंजिका स्कूल प्रबंध समिति बैठक पंजिका नहीं दिखा सके.

परिषदीय विद्यालय.

निरीक्षण के दौरान बीएसए को प्राथमिक विद्यालय नौगवां द्वितीय भी बंद मिला. बीएसए ने निरीक्षण में पाया कि प्राथमिक विद्यालय रमापुरा जसू में रसोई घर में शौचालय में टाइल्स नहीं लगे थे. प्राथमिक विद्यालय भिडोर में रंगाई पुताई नहीं थी और गंदगी फैली हुई थी. जबकि जांच में पाया गया कि कंपोजिट ग्रांट के 50 हजार रुपए भी खर्च कर लिए गए हैं. उच्च प्राथमिक विद्यालय भिडोर में सेवक कौशलेंद्र सिंह को प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बीआरसी से संबद्ध होना बताया. निरीक्षण के दौरान पाई गईं कमियों को लेकर बीएससी लालजी यादव ने बताया कि इस संबंध में प्रधानाध्यापकों से जवाब मांगा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details