फर्रुखाबादः जिले में थाना कमालगंज के ग्राम नौगवां में आर्यव्रत बैंक मैनेजर की पिटाई करने का मामला सामने आया है. शाखा प्रबंधक बैंक से लोन लेने वाले से वसूली करने उसके गांव गए थे. बैंक मैनेजर का आरोप है कि बैंक ऋणी ने उनके साथ अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट की फिर बंधक बनाने का प्रयास किया. बैंक मैनेजर ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बैंक मैनेजर सागर कन्नौज के तिर्वागंज के रहने वाले है. पुलिस को दी शिकायत में बैंक मैनेजर ने बताया कि थाना कमालगंज के नौगवां निवासी शिवपाल सिंह ने मुद्रा लोन योजना में जून 2022 को बैंक से कर्जा लिया था और कर्जे की कोई किस्त जमा नहीं की. बकाया कर्जे की रिकवरी करने के लिए शिवपाल के घर गया था. इस दौरान शिवपाल अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट की और बंधक बनाने का प्रयास किया. शिवपाल ने जान से मार डालने की धमकी दी.