फर्रुखाबाद: आजमगढ़ जेल में बंद सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को फतेहगढ़ कारागार स्थानांतरित कर दिया गया है. शनिवार शाम को उन्हें सेन्ट्रल जेल में पुलिस नें दाखिल कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें जेल की हाई सिक्योरिटी रखा गया है.
दरअसल, शासन के निर्देश पर सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का जहरीली शराब कांड में नाम आने के मामले में वह आजमगढ़ की जेल में बंद थे. इसके बाद शासन के निर्देश पर आजमगढ़ कारागार में बंद सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को फतेहगढ़ कारागार शिफ्ट कर दिया गया. पूरी प्रक्रिया बहुत ही गोपनीय तरीके से हुई. पूर्व सांसद और मौजूद फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव शनिवार शाम सेन्ट्रल जेल पंहुचे. जबकि पूर्व के एक मामले में जमानत के लिए अदालत पहुंचने पर न्यायालय ने उन्हें जमानत देने के बजाय न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था.