उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में विपक्ष कर रहा तुष्टीकरण की राजनीति: बाबूराम निषाद - Farrukhabad News Today

फर्रुखाबाद के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में विपक्षी पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद
पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद

By

Published : Jul 23, 2021, 12:42 AM IST

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद गुरुवार को जिले के दौर पर थे. उन्होंने, आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में विपक्षी पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया, साथ ही शायर मुनव्वर राणा पर भी जमकर हमला बोला.

बाबूराम निषाद, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम
बाबूराम निषाद ने कहा कि विपक्ष कोरोना संकटकाल काल में भी राजनीति करता रहा. योगी सरकार ने कोविड कंट्रोल को लेकर युद्ध स्तर पर प्रयास किए. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश कोरोना कंट्रोल के मामले में देश में सबसे आगे रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड मैनेजमेंट पर हर संभव प्रयास किए. अब जो भी स्थिति आएगी हमारी सरकार निपटने के लिए तैयार है.बाबूराम निषाद ने कहा विपक्ष लगातार ब्राह्मण कार्ड खेल रहा है. 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. सभी विपक्षी पार्टियां झुंड बनाकर जाति के आधार पर लोगों को बरगला रही हैं. ये सभी दल परिवारवाद और भाई भतीजावाद की राजनीति करते आ रहे हैं. जनता ने इनके कार्यकाल के दौरान सभी के कारनामें देख लिए हैं. मंत्री ने दावा किया 2022 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतकर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी.

इसे भी पढ़ेंःसरकार है साथ, एक भी बच्चा नहीं अनाथ: सीएम योगी

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार खाद, पानी व अन्य सामग्री जनता को समय पर उपलब्ध करा रही है. हम लोगों को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. मंत्री ने शायर मुनव्वर को लेकर कहा कि ऐसे लोग देश में आग लगाने का काम करते हैं. धार्मिक और जातीय भेदभाव की बातें कर नफरत के बीज बोना चाहते हैं. उन्होंने हमेशा हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई को आपस में लड़ाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details