फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद गुरुवार को जिले के दौर पर थे. उन्होंने, आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में विपक्षी पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया, साथ ही शायर मुनव्वर राणा पर भी जमकर हमला बोला.
कोरोना काल में विपक्ष कर रहा तुष्टीकरण की राजनीति: बाबूराम निषाद - Farrukhabad News Today
फर्रुखाबाद के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति बैठक को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में विपक्षी पार्टियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद
इसे भी पढ़ेंःसरकार है साथ, एक भी बच्चा नहीं अनाथ: सीएम योगी
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार खाद, पानी व अन्य सामग्री जनता को समय पर उपलब्ध करा रही है. हम लोगों को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. मंत्री ने शायर मुनव्वर को लेकर कहा कि ऐसे लोग देश में आग लगाने का काम करते हैं. धार्मिक और जातीय भेदभाव की बातें कर नफरत के बीज बोना चाहते हैं. उन्होंने हमेशा हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई को आपस में लड़ाने का काम किया है.