फर्रुखाबाद: जिले के प्रभारी और पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने पंचायत चुनाव में मिली सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार जताया है. चुनाव के दौरान घटनाओं के बारे में बाबूराम निषाद ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है.
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला आवास विकास स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचे जिले के प्रभारी और प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग एवं वित्त विकास निगम के चेयरमैन बाबूराम निषाद ने जिले में हुए पंचायत चुनाव में पार्टी द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद से लेकर भाजपा के पांच ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए. वहीं भाजपा के सहयोग से दो निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैंवहीं उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों को लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार पर कथित आरोप लगा रही है, जबकि पूरे प्रदेश में निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हुआ है. उन्नाव के सीडीओ द्वारा पत्रकार से मारपीट के मामले में बाबूराम निषाद ने कहा सरकार गंभीर है. इस मामले में संज्ञान लिया है. जो भी उचित कार्रवाई होगी जांच के बाद की जाएगी.लखीमपुर में महिला के साथ अभद्रता मामले में निषाद ने कहा कि जो लोग महिला के साथ थे, उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया पुलिस तो वहां पर थी उसको इस मामले में संज्ञान लेते हुए घटना को रोकना चाहिए था. सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.