उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पार कर रहे नीलगाय से टकराया ऑटो, एक की मौत तीन घायल - नीलगाय और ऑटो की टक्कर

फर्रुखाबाद में नीलगाय और ऑटो की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
नीलगाय से टकराई ऑटो

By

Published : May 6, 2022, 8:10 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क पार कर रहे नीलगाय से तेज रफ्तार ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई. इससे ऑटो पलट गया. हादसे में 2 वर्षीय मासूम सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया. यहां मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार शमशाबाद से सवारियां भरकर ऑटो कायमगंज के लिए आ रहा था. जब ऑटो कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर झरना खार पुलिया के पास पहुंचा. तभी एक नील गाय सड़क पर आ गया. इस दौरान ऑटो की नीलगाय से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे ऑटो सड़क पर ही पलट गया. हादसे में अदीब और उनका दो वर्षीय पुत्र आहद निवासी मोहल्ला इमली दरवाजा शमशाबाद, मिथिलेश कुमारी पत्नी रमाकांत और रामबहादुर निवासी लोधीपुर थाना कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला गया और सूचना डायल 112 को दी गई.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर मिला पूर्व सैनिक की पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां उपचार के दौरान मासूम आहद की मौत हो गई. साथ ही चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फर्रुखाबाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details