उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः जेई का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, जांच के आदेश - रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल

यूपी के फर्रुखाबाद में लाइनमैन के माध्यम से 30 हजार रुपये रिश्वत लेने का जेई का ऑडियो वायरल हुआ है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जेई के खिलाफ विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

जेई अजय कुमार सिंह
जेई अजय कुमार सिंह

By

Published : Sep 11, 2020, 4:46 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव पलिया में बगैर इस्टीमेट जमा किए नलकूप की बिजली लाइन चालू करने को लेकर 30 हजार रुपये रिश्वत लेने का जेई का ऑडियो वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑडियो का आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. इसके बाद आलाधिकारियों ने जेई अजय कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

ऑडियो वायरल.

दरअसल थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव पलिया निवासी एक ग्रामीण के नलकूप की बोरिंग खराब हो गई थी. उसने अपने दूसरे खेत में दूसरी बोरिंग कराकर नलकूप लगाया. उसे चालू करने के लिए विभाग से इस्टीमेट बनवाकर रुपये जमा कराना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अवर अभियंता से मिलकर ग्रामीण ने अलीगंज के एक ठेकेदार से दो पोल की लाइन बनवा ली. जेई अजय कुमार सिंह ने संविदा पर तैनात लाइनमैन शकील उर्फ लल्ला को गांव में लाइन चेक करने भेजा, तो पता चला कि नलकूप की लाइन टाउन क्षेत्र से जोड़ दी गई है. उसने ठेकेदार से जेई की बात कराई. इसका ऑडियो वायरल हो गया.

वायरल ऑडियो में लाइनमैन ठेकेदार की अवर अभियंता अजय कुमार सिंह से बात करवा रहा है. इसमें ठेकेदार जेई से तीस हजार रुपये लाइनमैन को देने की बात कह रहा है. पैसों के लेन-देन को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अधीक्षण अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर पर भी वायरल ऑडियो की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी कई ऑडियो-वीडियो हुए हैं वायरल
बिजली विभाग में यह पहली बार नहीं है, जब रिश्वत मांगने की वीडियो और ऑडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद इनकी जांच कर कड़ी कार्रवाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details