फर्रुखाबाद: रविवार को अमृतपुर विधानसभा में प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य के वाहनों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने प्रचार में मौजूद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला कर चालक को पीटा और प्रचार वाहन पर लगे होर्डिंग्स को फाड़ दिया. घटना से नाराज भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव किया. भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के फकरपुर निवासी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने राजेपुर थाने में रविवार देर शाम तहरीर दी. उन्होंने बताया कि वह भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य का चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. इस दौरान प्रचार वाहन अलीगढ़ मार्ग से विचपुरिया होते हुए राजेपुर की तरफ जा रहा था. तभी विचपुरिया तिराहे पर नाजायज हथियारों से लैस कुछ दबंग आ गए. इस दौरान आरोपी राजा व निलेश ने प्रचार वाहन को रोकने को कहा. इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच करते हुए चालक का कालर पकड़कर नीचे खींचने लगे.
यह भी पढ़ें-टिकट कटते ही बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के दिखे बगावती तेवर, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान