उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला, मुकदमा दर्ज - फर्रुखाबाद लेटेस्ट न्यूज

फर्रुखाबाद की अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य के वाहनों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने प्रचार में मौजूद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला कर चालक को पीटा और प्रचार वाहन पर लगे होर्डिंग्स को फाड़ दिया. मामले में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
चुनाव प्रचार में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला, मुकदमा दर्ज

By

Published : Feb 7, 2022, 2:32 PM IST

फर्रुखाबाद: रविवार को अमृतपुर विधानसभा में प्रचार कर रहे भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य के वाहनों पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने प्रचार में मौजूद भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हमला कर चालक को पीटा और प्रचार वाहन पर लगे होर्डिंग्स को फाड़ दिया. घटना से नाराज भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव किया. भाजपा कार्यकर्ताओं की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

बता दें कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के फकरपुर निवासी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने राजेपुर थाने में रविवार देर शाम तहरीर दी. उन्होंने बताया कि वह भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य का चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. इस दौरान प्रचार वाहन अलीगढ़ मार्ग से विचपुरिया होते हुए राजेपुर की तरफ जा रहा था. तभी विचपुरिया तिराहे पर नाजायज हथियारों से लैस कुछ दबंग आ गए. इस दौरान आरोपी राजा व निलेश ने प्रचार वाहन को रोकने को कहा. इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच करते हुए चालक का कालर पकड़कर नीचे खींचने लगे.

यह भी पढ़ें-टिकट कटते ही बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के दिखे बगावती तेवर, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान

इसी बीच लगभग 6 से 7 अज्ञात लोगों ने प्रचार वाहन में लगे पीएम मोदी व सीएम योगी के फोटो पर थूकते हुए होर्डिंग फाड़ दिए. इतने में अलीगढ़ निवासी आरोपी रामप्रकाश व बब्लू आ गए. उन्होंने भी होर्डिंग्स फाड़ने के साथ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा को नीचे खींचने लगे. उसी समय उनका एक और साथी बृजेश आ गया. उसने मंडल अध्यक्ष के पेट में घूंसा मार दिया. हंगामा देख गांव वालों के मौके पर पहुंचने पर सभी आरोपी मौके से भाग गए. वहीं मामले में थानाध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के उपरांत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details