उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: सेवा दिवस के रुप में मनाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन - पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को 'सेवा दिवस' के रुप में मनाया जाएगा. यह जानकारी बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने कार्यकर्ताओं संग बैठक के दौरान दी.

etv bharat
मुकेश राजपूत.

By

Published : Dec 25, 2019, 1:59 AM IST

फर्रुखाबाद: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस 25 दिसंबर को इस बार काफी खास तरीके से मनाया जाएगा. यह जानकारी बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने कार्यकर्ताओं संग बैठक के दौरान दी.

जानकारी देते बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत.

बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाएगी. शहर में जगह-जगह सेवा केंद्र लगाए जाएंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा. इसके अलावा आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यांग उपकरण आदि देकर इस दिन को सेवा दिवस के रुप में मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रियंका और राहुल गांधी को मेरठ जाने से पुलिस ने रोका

मुकेश राजपूत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार भ्रष्टाचार और अराजकता मुक्त सरकार थी. उन्होंने देश की उन्नति का जो सपना देखा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बखूबी पूरा कर रहे हैं. सांसद ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details