उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहायक अध्यापक पर लटकी सेवा समाप्ति की तलवार - assistant teacher will be dismissed

फर्रुखाबाद में फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक के खिलाफ सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है. खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक की सेवा समाप्ति और वेतन पर रोक लगाने की संतुष्टि की है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी
बेसिक शिक्षा अधिकारी

By

Published : Apr 16, 2021, 10:08 AM IST

फर्रुखाबाद : जिले में फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक के खिलाफ सेवा समाप्ति की तलवार लटक गई है. खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपते हुए सेवा समाप्ति और वेतन पर रोक लगाने की संतुष्टि की है.


इसे भी पढ़ें- रामपुर गोनहा में भू-माफियाओं का कब्जा, सरकार से बैनामा की गुहार

दरअसल, जिलाधिकारी को शिकायत मिली थी कि प्राथमिक विद्यालय नगला पंखियान में कार्यरत सहायक अध्यापक अशोक कुमार द्विवेदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाई है. जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे. खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर संजय शुक्ल ने बीएसए को भेजी गई रिपोर्ट में कहा है कि जिलाधिकारी कार्यालय से मिले पत्र में अवगत कराया गया कि कार्यालय अभिलेखों के अनुसार अशोक कुमार द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रामबाबू द्विवेदी वर्तमान निवासी सेनापति स्ट्रीट को स्वर्गीय श्यामलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित प्रमाण पत्र संख्या 182/6 प्रमाण पत्र 86- 87, दिनांक 5 अक्टूबर 1986 इस कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, 3 गिरफ्तार

इससे यह स्पष्ट है कि अशोक कुमार त्रिवेदी ने फर्जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित मांग पत्र के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नौकरी प्राप्त की है. उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार द्विवेदी की सेवा समाप्त करने और वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details