फर्रुखाबाद :जिले में लंबे समय से एआरटीओ कार्यालय बनाने के लिए भूमि की तलाश की जा रही थी, जो अब समाप्त हो गई है. मोहम्मदाबाद में स्थित सकवाई गांव के पास एआरटीओ कार्यालय और वाहनों की टेस्टिंग कराने के लिए भूमि चयनित कर ली गई है. इस संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी अपनी मुहर लगा दी है.
फर्रुखाबाद : सकवाई में बनेगा एआरटीओ कार्यालय, अधिकारियों ने लगाई मुहर
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एआरटीओ कार्यालय बनाने के लिए भूमि की तलाश अब पूरी हो चुकी है. सकवाई गांव के पास एआरटीओ कार्यालय और वाहनों की टेस्टिंग कराने के लिए चयनित भूमि पर संभागीय परिवहन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी अपनी मुहर लगा दी है.
एआरटीओ कार्यालय वर्तमान समय में इटावा-बरेली हाईवे के निकट नेकपुर चौरासी पुल के पास संचालित किया जा रहा है. यह कार्यालय किराए के भवन में लगभग 2 वर्ष पहले ही स्थानांतरित हुआ है. कार्यालय का भवन बनाए जाने को लेकर भूमि की तलाश की जा रही थी. अब मोहम्मदाबाद के सकवाई गांव के निकट भूमि का चयन किया गया है.
इस भूमि पर कार्यालय भवन के साथ रिकॉर्ड रूम तथा संचालकों के ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रैक भी तैयार कराया जाएगा. 15 जनवरी से वाहनों की फिटनेस व टेस्टिंग का काम शुरू हो जाएगा. भवन निर्माण होने तक कार्यालय को पूर्व में स्थित संग्रहालय में स्थानांतरित करने को लेकर अधिकारियों ने अनुमति मांगी है. साथ ही इटावा-बरेली हाईवे पर संचालित हो रहे कार्यालय के भवन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एआरटीओ एसबी पांडे ने बताया कि भूमि को चयनित कर अधिकारियों को प्रस्ताव भेज दिया गया है.