उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: शस्त्र पूजन कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया दशहरा - फर्रुखाबाद दशहरा

फर्रुखाबाद जिले में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई की ओर से शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने भगवान राम और महाराणा प्रताप की पूजा कर दीप प्रज्ज्वलित किया.

शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन.

By

Published : Oct 8, 2019, 8:03 PM IST

फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई की ओर से विजयादशमी के पावन पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान हवन पूजन कर शस्त्रों की पूजा की गई. पूजा करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और महाराणा प्रताप की फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों का स्वागत किया गया.

शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन.
कार्यक्रम संचालक दिलीप कुमार ने कहा-यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का है. इस पर्व पर सभी लोगों को मोती और धागे के साथ की तरह माला के रूप में एक होकर रहना चाहिए. सभी में 'मैं' की भावना को भूलकर 'हम' की भावना होनी चाहिए. आज के युग में ज्ञान और शक्ति का संतुलन भी आवश्यक है. इसलिए अपने घरों में मौजूद शस्त्र रखने से मनुष्य में एक अलग अनुभव शक्ति को एहसास होता है. इसलिए शस्त्र पूजन किया जाता है.

हमारे देश में रहने वाले विभिन्न जाति-धर्म के लोग एक ही हैं. हमारे पूर्वजों, गुरुओं और संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभी को एक धारा में लेकर चलने की कोशिश की है. काफी लोगों ने संघ को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन आज भी संघ अपनी नीतियों के आधार पर खड़ा है.
- रमेश चंद्र, संघ पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details