उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शस्त्र लाइसेंस धारक सत्यापन कराने में नहीं ले रहे रुचि

यूपी के फर्रुखाबाद में शस्त्र लाइसेंस धारक सत्यापन कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं. जिले में 15 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक हैं. इन लोगों को असलहे का सत्यापन कराने के लिए कहा गया था.

etv bharat
शस्त्र लाइसेंस धारक सत्यापन कराने में नहीं ले रहे रुचि

By

Published : Feb 28, 2021, 6:19 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शस्त्र लाइसेंस धारक सत्यापन कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं. कानपुर के बिकरू कांड के बाद शासन ने प्रदेश में लाइसेंस धारकों के शस्त्रों का सत्यापन कराने के आदेश दिए गए थे. इसी क्रम में फर्रुखाबाद जिले में सत्यापन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था. सत्यापन के लिए संबंधित थानों का रोस्टर बनाया गया था, जिससे लोगों का परेशान न होना पड़े. इसके बावजूद लोग सत्यापन कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं.

लोग सत्यापन कराने में नहीं ले रहे रुचि

आंकड़ों के अनुसार फर्रुखाबाद जिले में 15 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक हैं. इन लोगों को असलहे का सत्यापन कराने के लिए कहा गया था. संबंधित थानों में रोस्टर के अनुसार ही लोगों को पुलिस लाइन बुलवाया गया, ताकि सत्यापन के माध्यम से गड़बड़ी सामने आ सके. अभी तक मात्र 8,100 शस्त्रों का सत्यापन किया जा सका है. अन्य लोगों को सत्यापन कराने के लिए कहा जा रहा है. बीट सिपाही भी सूचना दे रहे हैं, इसके बावजूद लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सभी का सत्यापन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details