उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: दिवाली से पहले शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 21 असलहा समेत 3 तस्कर गिरफ्तार - अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पुलिस ने दिवाली के पहले एक शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुलिस ने 21 असलहा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

21 असलहा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:19 PM IST

फर्रुखाबाद: दिवाली से पहले पुलिस ने बुधवार को अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 14 तमंचा, एक बंदूक, तीन अदद अधिया व तमंचा बनाने का उपकरण बरामद किया है. इस दौरान तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक शख्स पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

जानकारी देते एसपी.
पुलिस ने किया भंडाफोड़

पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कई दिनों से अवैध असलहा का निर्माण करके खरीदने व बेचने का कार्य कर रहे हैं. इस पर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस बल ने ग्राम सिरसा में भूरे शर्मा की दुकान के पास छापा मारा. यहां असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद हुई. पुलिस को देखते ही चार व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से जगदेव सिंह, सालिकराम व मलखान निवासी मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शिवराज उर्फ सल्लू फरार हो गया. यहां अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण, तमंचे, नाल, हैमर, ट्रिगर, लीवर आदि बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्यारों ने 15 बार सीने पर किया चाकू से वार, फिर सिर में मारी गोली

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दिवाली व प्रधानी चुनाव के नजदीक आने पर असलहा की डिमांड बढ़ जाती है. वे लोग शस्त्र बनाकर आसपास के कई जिलों में सप्लाई करते हैं. उन्होंने बताया कि तमंचे को तीन से चार हजार और बंदूक पांच से 10 हजार रुपये में बेचा जाता है. शस्त्र बनाने के उपकरण जनपद मैनपुरी के बेबर क्षेत्र से खरीदते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details