उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योजनाबद्ध तरीके से गंगा को अविरल बना रहे सीएम योगी: कपिल देव अग्रवाल

यूपी के फर्रुखाबाद पहुंची गंगा यात्रा में शामिल व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को सीएम ने गंगा यात्रा का शुभारंभ किया है, जो 31 जनवरी को कानपुर में समाप्त होगी.

etv bharat
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से खास बातचीत

By

Published : Jan 30, 2020, 3:56 PM IST

फर्रुखाबाद:जिले में गुरुवार को गंगा यात्रा में शामिल व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने गंगा को निर्मल बनाने के लिए लोगों का सहयोग मिलने की बात कही. साथ ही गंगा की सफाई को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संकल्पबद्ध बताया.

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से खास बातचीत.

गंगा के प्रति लोगों का अपार समर्पण और श्रद्धा है
व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि रात 12 बजे इतनी ठंड के बावजूद आम जनमानस के प्रति गंगा यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आह्वान है. गंगा के प्रति लोगों का अपार समर्पण और श्रद्धा है. सभी चाहते हैं कि गंगा निर्मल होकर बहे.

उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को सीएम ने गंगा यात्रा का शुभारंभ किया है, जो 31 जनवरी को कानपुर में समाप्त होगी. इस 1358 किलोमीटर की यात्रा में एक हजार गांव और 22 नगरपालिका सम्मिलित है, जिसमें सभी वर्ग के लोग यात्रा का स्वागत कर रहे हैं. गंगा को पवित्र बनाने का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का सपना साकार होता दिख रहा है.

सीएम योगी ने गंगा को अविरल बनाने का संकल्प लिया
कानपुर में एक बार फिर सीसामऊ नाला, गंगा में गिरने के पर कहा कि पीएम ने जब सफाई अभियान चलाया तो बड़े-बड़े लोगों ने भी झाड़ू थाम कर सफाई करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी ने कहा था कि सफाई करने का काम किसी एक विशेष का नहीं, बल्कि सभी का है, जिसके बाद स्वच्छता को लोगों ने हाथों हाथ लिया. बरसों से गंदा पानी गंगा में गिर रहा है. इसको रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने योजनाबद्ध तरीके से गंगा को अविरल बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सैदपुर की माटी में है 'सेना की खुशबू', देखिए स्पेशल रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details