फर्रुखाबादः कारगिल में दुश्मनों से लोहा लेते हुए फर्रुखाबाद के सपूत राकेश चंद्र यादव शहीद हो गए थे. गुरुवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण पूर्व सीएम अखिलेश यादव करेंगे. इस दौरान शहीद के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा.
फर्रुखाबाद: पूर्व सीएम अखिलेश यादव करेंगे शहीद की प्रतिमा का अनावरण - farrukhabaad latest news
पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को फर्रुखाबाद में शहीद राकेश चंद्र यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शहीद के परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
अखिलेश यादव
शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी जायेगी. दोपहर करीब तीन बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मेजर एसडी सिंह मेडिकल काॅलेज में आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.