फर्रूखाबाद: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करगिल शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए बीजेपी को चुनौती दी और कहा कि बहस कर लो सपा सरकार के लैपटॉप से भाजपा के शौचालयों पर कि कौन सा चल रहा है. साथ ही कहा कि शौचालय बिना पानी के बंद पड़े हैं और जो लैपटॉप हमने दिए थे वे अभी तक चल रहे हैं.
BJP ने जो शौचालय बनवाए थे वे बंद पड़े हैं, हमारा लैपटॉप चालू है: अखिलेश यादव
यूपी के फर्रूखाबाद पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय बिना पानी के बंद पड़े हैं और जो हमने लैपटॉप दिए थे वे अभी तक चल रहे हैं.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले बहस कर लें कि सपा सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप और भाजपा द्वारा बनाए शौचालयों पर कि कौन सा चल रहा है. लैपटॉप अभी तक चल रहे हैं, लेकिन शौचालय बिना पानी के बंद पड़े हैं. साथ ही कहा कि इतने सालों में शौचालय के अलावा कुछ नहीं मिला. आवारा पशुओं ने कितने लोगों की जान ले लीं, जो लोग पहले कहते थे कि उत्तर प्रदेश में पांच मुख्यमंत्री हैं. हमें तो लगता है कि अब तो यूपी में कोई मुख्यमंत्री ही नहीं है, क्योंकि सुबह से शाम अपनी प्रिय गाय के लिए मीटिंग करते रहते हैं. उसे भी सर्दी से नहीं बचा पा रहे हैं.