फर्रुखाबाद:जनपद में सड़क पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि महिला का चेहरा कुचला हुआ था. अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राजेपुर थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे पर गांव शेराखार मोड़ के पास की घटना है जहां बीच सड़क पर एक 35 साल की महिला का शव पड़ा मिला. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. महिला पीली साड़ी और हाथों में दो-दो कड़े पहने हुए थी. साथ ही महिला के गले में एक पट्टी भी बंधी हुई थी.
यह भी पढ़ें : शादी न होने से झल्लाए युवक ने छड़ी से हमला कर दादी को मार डाला