फर्रुखाबाद:पूर्वोतर रेलवे इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम अजय वार्ष्णेय ने शनिवार को फर्रुखाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जगह-जगह प्लेटफाॅर्म पर गड्ढों की पैचिंग देख अफसरों की जमकर क्लास लगाई. आपको बता दें कि एडीआरएम अजय वार्ष्णेय कासगंज-शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने सबसे पहले 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे माल गोदाम का अवलोकन किया. उन्होंने बिल्डिंग निर्माण में उचित तराई करने के निर्देश भी दिए.
फर्रुखाबाद स्टेशन पर दिखी गड्ढों की पैचिंग, एडीआरएम ने अफसरों की लगाई क्लास - फर्रुखाबाद समाचार
यूपी के फर्रुखाबाद में शनिवार को पूर्वोतर रेलवे इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम अजय वार्ष्णेय कासगंज-शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन से पहुंचे. वहां उन्होंने फर्रुखाबाद स्टेशन, जीआरपी की निर्माणाधीन काॅलोनी और माल गोदाम का निरीक्षण किया.
एडीआरएम अजय वार्ष्णेय ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण.
एडीआरएम ने फर्रुखाबाद स्टेशन का किया निरीक्षण
- एडीआरएम अजय वार्ष्णेय ने शनिवार को फर्रुखाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया.
- एडीआरएम ने 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे माल गोदाम का निरीक्षण किया.
- काम में गड़बड़ी देखकर एडीआरएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
- माल गोदाम के बाद एडीआरएम ने जीआरपी की निर्माणाधीन काॅलोनी, रेलवे स्टेशन और रेल लाइन का भी निरीक्षण किया.
- एडीआरएम ने मथुरा-कानपुर रूट के विद्युतीकरण का काम शीघ्र पूर्ण होने की बात भी कही.
- निरीक्षण के बाद एडीआरएम अजय वार्ष्णेय ने जीआरपी काॅलोनी का निर्माण अक्टूबर तक पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
बारिश के दिनों में रेल लाइन पर पानी नहीं भरना चाहिए. समय-समय पर नाले-नालियों की सफाई कराई जाए. स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए. किसी भी रेल लाइन पर पानी नहीं भरना चाहिए और सिग्नल फेल नहीं होने चाहिए. जल्द ही विद्युत संचालित ट्रेनें मथुरा-कानपुर रूट पर भी चलेंगी.
-अजय वार्ष्णेय ,एडीआरएम