उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: ADG ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा - panchayat elections 2021

यूपी के फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव के मद्देनजर की गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर और आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक कर तैयारियों की हकीकत परखी. उन्होंने अधिकारियों से शांतिप्रिय तरीके से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए.

पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक.
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Apr 6, 2021, 7:41 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में आगामी पंचायत चुनाव से पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) कानपुर जोन भानु भास्कर और आईजी मोहित अग्रवाल ने अधीनस्थों के साथ अपराध व चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान एडीजी ने अधिकारियों से जिले में शांतिप्रिय तरीके से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान गड़बडी करने वालों पर विशेष नजर रखें और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: जनता के रहनुमाओं की करामात, नहीं सुधरे गांव के हालात

कोविड-19 गाइडलाइन का हो पालन
पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई. एडीजी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था और कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन कराया जाए. उन्होंने जिले के अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा. अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के पुलिस फोर्स को सचेत रहने के लिए कहा गया. बैठक में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा भी मौजूद रहे. वहीं एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details