उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर किया जाएगा पाबंद: एडीजी - फर्रुखाबाद पुलिस

यूपी के फर्रुखाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने बैठक की और होली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़े दिशा निर्देश दिए. अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने कहा कि पब्लिक से गलत व्यवहार करने की शिकायतें मिलीं तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह.

By

Published : Mar 4, 2020, 3:10 PM IST

फर्रुखाबाद: अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए हैंं. उन्होंने कहा कि होली से पूर्व अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की जाएगी. उन्हें पाबंद भी किया जाएगा. इसके अलावा थानेदारों की क्लास लगाते हुए कानून का पाठ पढ़ाया. अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने कहा कि पब्लिक से गलत व्यवहार करने की शिकायतें मिलीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए होली के पर्व पर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरतने की तैयारी में जुटा हुआ है. फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में एडीजी कानपुर जोन जय नारायण सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, राजवीर सिंह, राजवीर सिंह गौर और प्रभारी निरीक्षक तथा थानाध्यक्षों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान एडीजी ने कहा कि जो शरारती तत्व होली पर माहौल बिगाड़ते हैं. ऐसे लोगों का होली से पूर्व पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड खंगाले और उनकी निगरानी कर पाबंद कराएं, ताकि होली पर शांति व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि पिछले सालों से जो परंपरागत कार्यक्रम हो रहे हैं, उन्हीं को कराया जाए. नए कार्यक्रमों की कोई भी परमिशन न दी जाए. इसके अलावा जो कार्यक्रम कानून व्यवस्था को खराब करें. उनकी समीक्षा करके डीएम व एसडीएम परमिशन दें.

अपर पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने पर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका एक निश्चित समय के अंदर निस्तारण कराएं. अगर पुलिस द्वारा गलत व्यवहार किया गया तो खैर नहीं होगी. एडीजी ने एसपी को प्रशिक्षण कर लौटे दारोगाओं को थाने का चार्ज देने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details