फर्रुखाबाद: अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए हैंं. उन्होंने कहा कि होली से पूर्व अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की जाएगी. उन्हें पाबंद भी किया जाएगा. इसके अलावा थानेदारों की क्लास लगाते हुए कानून का पाठ पढ़ाया. अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने कहा कि पब्लिक से गलत व्यवहार करने की शिकायतें मिलीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के दौरान एडीजी ने कहा कि जो शरारती तत्व होली पर माहौल बिगाड़ते हैं. ऐसे लोगों का होली से पूर्व पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड खंगाले और उनकी निगरानी कर पाबंद कराएं, ताकि होली पर शांति व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने कहा कि पिछले सालों से जो परंपरागत कार्यक्रम हो रहे हैं, उन्हीं को कराया जाए. नए कार्यक्रमों की कोई भी परमिशन न दी जाए. इसके अलावा जो कार्यक्रम कानून व्यवस्था को खराब करें. उनकी समीक्षा करके डीएम व एसडीएम परमिशन दें.
अपर पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने पर पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका एक निश्चित समय के अंदर निस्तारण कराएं. अगर पुलिस द्वारा गलत व्यवहार किया गया तो खैर नहीं होगी. एडीजी ने एसपी को प्रशिक्षण कर लौटे दारोगाओं को थाने का चार्ज देने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: अपने ही बाल खा जाती थी 15 साल की बच्ची, पेट से निकला दो किलो बाल