उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत मामले में कार्रवाई, टीचर और वार्डन की सेवा समाप्त - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टीचर की सेवा समाप्त

फर्रुखाबाद में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Balika Residential School) की छात्रा की मौत मामले में फुलटाइम टीचर और वार्डन की सेवा समाप्त (Warden Service Ended) कर दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 10:34 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत पर कोहराम मच गया था. परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर बीमार छात्रा का बेहतर इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए इटावा बरेली हाईवे पर छात्रा का शव रखकर जाम लगा दिया था. वहीं, पुलिस ने समझाकर जाम खुलवाया. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर फुलटाइम टीचर और वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि बीते दिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर में कक्षा 6 की छात्रा आयशा कुशवाह पुत्री उमेश कुशवाहा की मृत्यु के संबंध में सूचना प्राप्त हुई. इस प्रकरण में त्रिस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया. जांच समिति में खंड शिक्षा अधिकारी राजेपुर, मोहम्मदाबाद और शमशाबाद को शामिल किया गया. समिति द्वारा गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर की स्थलीय जांच की गई. जहां समिति द्वारा विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चियों का बयान दर्ज कराते हुए इस प्रकरण पर अपनी आख्या प्रस्तुत की. बताया कि जांच आख्या में श्रुति फुल टाइम टीचर और अरुणा वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रथम दृश्या दोषी पाए जाने के क्रम में डीएम संजय कुमार सिंह का अनुमोदन मिलने के बाद श्रुति फुलटाइम टीचर और अरुणा वार्डन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई. बताया कि मृतक आयशा कुशवाह की मृत्यु के संबंध में दिनेश द्वारा तहरीर भी दी गई.

मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि थाना अमृतपुर की ग्राम रतनपुर पमारन निवासी उमेश की पुत्री आयशा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा थी. आयशा बीते कई दिनों से स्कूल के आवास में बीमार चल रही थी. उसकी बुधवार को मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर बीमार छात्रा का सही से इलाज न कराने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें:एक्शन में योगी सरकार : IGRS पर शिकायतों के निस्तारण में हुई लापरवाही, कई अफसरों पर गिरेगी गाज

यह भी पढ़ें:पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा की डेट बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्य ने लिखा, छात्रों ने कहा-खिलवाड़ कर रहा प्राविधिक शिक्षा परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details