फर्रुखाबाद:यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग ने खाद बेचने वाले डीलरों को पीओएस मशीनें दी थीं, लेकिन उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीनों को धता बताकर यूरिया की कालाबजारी कर रहे हैं. डीएम मानवेंद्र सिंह ने तीन उर्वरक विक्रेताओं के प्रमाण पत्र निरस्त किए हैं, जबकि तीन के प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए. वहीं जबकि दो खाद विक्रेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं.
सरकार द्वारा खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाकर उसमें खाद के भंडारण और प्रतिदिन होने वाली बिक्री को दर्ज कराया जा रहा है. जिले में किसानों के खेतों में लगी फसलों को अब यूरिया की जरूरत है, लेकिन यूरिया का संकट झेल रहे किसानों का आरोप है कि महंगे दामों पर विक्रेता खाद बेच रहे हैं, जबकि प्रशासन जनपद में यूरिया की किल्लत नहीं मान रही है. जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी एसडीएम को क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी के मामलों की जांच के आदेश दिए गए हैं