उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट न देने पर की कार्रवाई, रोका वेतन - फर्रुखाबाद खबर

फर्रुखाबाद में अनुभव प्रमाण पत्र की रिपोर्ट न दिए जाने के मामले में डीआईओएस ने रखा ग‌र्ल्स इंटर फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट न मिलने तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा.

अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट न देने पर की कार्रवाई
अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट न देने पर की कार्रवाई

By

Published : Jan 22, 2021, 1:15 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अनुभव प्रमाण पत्र की रिपोर्ट न दिए जाने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने रखा गर्ल्स इंटर फतेहगढ़ की प्रधानाचार्या का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट न मिलने तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा.

रखा गर्ल्स इंटर कॉलेज फतेहगढ़ की प्रधानाचार्य नीतू मसीह के खिलाफ शैक्षिक अनुभव प्रमाण पत्र व प्रशिक्षण पत्र फर्जी लगाकर नौकरी हासिल करने की शिकायत की गई थी. जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच शुरू कर कॉलेज प्रबंधक से अनुभव प्रमाण पत्र आदि की सत्यापन रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं कराई गई है. इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

डीआईओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र की सत्यापन रिपोर्ट बहुत ही आवश्यक है. प्रबंधक ने अभी तक यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है. इसी को लेकर प्रधानाचार्य नीतू मसीह का वेतन रोका गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही वेतन जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details