उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: गोशाला की व्यवस्था में दखल देने वालों के खिलाफ डीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश - गोवंश संरक्षण में दखल देने वाले पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में डीएम के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान डीएम ने गोवंश संरक्षण के काम में दखल देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए.

etv bharat
डीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Dec 5, 2019, 4:39 PM IST

फर्रुखाबादः गोवंश संरक्षण के नाम पर व्यवस्था में दखल देने का प्रयास करने वालों के खिलाफ डीएम ने सख्त तेवर अपनाया है. पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि गोवंश संरक्षण सभी के लिए पुण्य का काम है. इसमें बढ़-चढ़कर लोग सहयोग कर सकते हैं, लेकिन व्यवस्था में दखल देने का अधिकार किसी को नहीं है. कुछ लोग गोशालाओं में जाकर कर्मचारियों को धमका रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

गोवंश संरक्षण में दखल देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिले के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद की 42 गोशालाओं के गोवंश को 35 में समाहित कर जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है. कटरी धर्मपुर गोशाला का प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया है. इससे गोशालाओं के प्रबंधन में आसानी हो सकेगी.

गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास
डीएम ने कहा कि दो-तीन गोशालाओं की संख्या को भी घटाकर 16 तक लाने का लक्ष्य है. जनसहयोग के माध्यम से गोवंश के बेहतर संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को जनपद के 20 प्रधानों के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में उन्हें गोसंरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा.

गोवंश के पेट में पॉलिथीन होने के कारण हो रही मौत
लगभग छह-सात हजार निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जाना है. वहीं डीएम ने कहा कि सबको अपनी आय का कुछ हिस्सा गोसंरक्षण पर खर्च करना चाहिए. हालांकि कटरी धर्मपुर की स्थिति में पिछले एक माह में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि अधिकांश गोशाला में बंद गोवंश के पेट में पॉलिथीन है, जिसके चलते ही उनकी मौत भी हो रही है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: कंटेनर से 23 मृत गोवंश बरामद, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details